बठिंडा : सड़क हादसे में सुपरिंटेंडेंट की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बठिंडा के गुनियाना रोड की है। मृतक की पहचान बेअंत सिंह(56)पुत्र जालौर सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा गांव कोटली अब्लू के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक एक्साइज विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर तैनात था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से एक आईडी कार्ड मिला है, जिससे पता चला कि मृतक इस समय मानसा में एक्साइज विभाग में सुपरिटेडेंट की पोस्ट पर तैनात था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हादसे की जानकारी मिलने पर सहारा जन सेवा संस्था के कर्मचारी संदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। संदीप ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा था। जिसके चलते मौके पर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।