लाइफस्टाइलः क्या आपको पता है कि सिंगल रहने वाले पुरुष जल्दी बूढ़े हो जाते है, जबकि शादीशुदा पुरुषों की एजिंग प्रोसेस सिंगल्स के मुकाबले स्लो होती है। यह हम नहीं एक नई रिसर्च में बात सामने आई है। जिसमें कई चौंकाने वाली बाते सामने आई है। हालांकि ऐसा सिर्फ पुरुषों के मामले में ही है और महिलाओं में ऐसा बदलाव नहीं होता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक में पता चला है कि शादीशुदा पुरुषों की उम्र सिंगल पुरुषों के मुकाबले धीरे बढ़ती है। रिसर्च में वैज्ञानिकों ने 45 से 85 साल तक के वयस्कों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर का 20 साल तक अध्ययन किया। उनका उद्देश्य यह जानना था कि शादी का सेहत पर क्या असर पड़ता है और क्या शादीशुदा लोग सक्सेसफुली एज्ड होते हैं या नहीं। इस रिसर्च में फिजिकल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, सोशल लाइफ और उम्र को लेकर आत्म-धारणा जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन किया गया।
एक रिसर्च में पता चला कि शादीशुदा महिलाएं और कभी शादी न करने वाली महिलाएं उम्र बढ़ने के मामले में लगभग एक जैसी थीं। जिन महिलाओं ने शादी की थी, लेकिन तलाक या विधवा हो गईं, वे अपनी शादीशुदा और अनमैरिड महिलाओं से ज्यादा परेशान थीं।
वैज्ञानिकों की मानें तो महिलाएं अक्सर अकेले रहकर ज्यादा खुश रहती हैं, जबकि पुरुषों के लिए यह कठिन होता है। एक अन्य अध्ययन में यह पाया गया था कि महिलाएं अकेले रहने में ज्यादा संतुष्ट रहती हैं और उन्हें रोमांटिक रिश्तों की कम जरूरत होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं को अपने दोस्तों और परिवार से ज्यादा सपोर्ट मिलता है।
कई रिसर्च में पता चला है कि शादीशुदा लोग अकेले रहने वालों से ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। वर्ल्ड हैल्थ ऑगेर्नाइजेशन द्वारा पब्लिश एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि शादी महिलाओं की मृत्यु दर को एक तिहाई तक कम करती है।