जालंधर, ENS: थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मंगू बस्ती से अवैध शराब के साथ बलेनो गाड़ी पकड़ी। इस दौरान गाड़ी में से पुलिस ने दर्जनों शराब की पेटियां बरामद की। दरअसल, पुलिस को देखकर कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गाड़ी से 5 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस अधिकारी एसएचओ सुखवंत सिंह ने बताया कि एएसआई पुष्पिंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर काला संघिया रोड से भार्गव कैंप की तरफ आ रहे रास्ते में चैंकिग के दौरान गाड़ी से 5 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। गाड़ी का मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में अनिल कुमार उर्फ बुग्गी निवासी ग्रीन एवेन्यू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर 2 गाड़ियां आ रही थी।
इस दौरान एक गाड़ी का चालक तो गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे गाड़ी चालक के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी सुखवंत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेशों के चलते तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि आने वाले दिनों में नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस और सख्त कार्रवाई करेगी। वहीं सुखवंत सिंह ने लोगों से भी अपील की कि वह भी नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें ताकि एसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सके।
