नई दिल्लीः पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को पूरी दुनिया में यूज़ किया जाता है। करोड़ों लोग डेली इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। अब वॉट्सऐप ने एक न्या और धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है, जिससे वॉयस मैसेज को पढ़ना और भी आसान हो गया है। वाट्सऐप ने एक पोस्ट के जरिए इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के इस फीचर को वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर नाम दिया गया है।
एंड्रायड और आईओएस में करेगा काम
वाट्सऐप का यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो वॉइस मैसेज खोलना पसंद नहीं करते। वाट्सऐप के इस फीचर के जरिए आने वाले वॉइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट यूजर पढ़ सकते हैं. यह ट्रांसक्रिप्ट केवल वॉइस मैसेज हासिल करने वाले यूजर ही देख पाएंगे। कंपनी ने जोर देकर कहा कि वॉयस मैसेज अभी भी वाट्सऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा प्रोटेक्टेड हैं।
5 भाषाओं में उपलब्ध है यह फीचर
बता दे कि आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर कई भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी आदि लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर सीमीत भाषांओं मे ही चलेगा। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर केवल 5 भाषाओं को ही सपोर्ट करेगा।
ऐसे करें फीचर इस्तेमाल
यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप खोलना करना होगा। एप को खोलने के बाद सेटिंग्स और चैट्स पर जाकर चैट पर ही आपको वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन दिख जाएगा। इस फीचर को ऑन-ऑफ किया जा सकेगा और भाषा को भी सेलेक्ट किया जा सकेगा। इसे आन करने के बाद आप किसी भी वॉइस मैसेज को लंबे समय तक दबा कर रखें और पॉप अप होने वाले मेनू से ट्रांसक्राइब पर टैप करने के साथ वॉयस नोट की ट्रांसक्रिप्ट तैयार हो जाएगी।