रोहतक : जिले में ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में झज्जर निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक रोहतक अनाज मंडी से झज्जर जिले के गांव दुबलधन जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौकेे पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रवीण अपने पड़ोसी के साथ मोटरसाइकिल पर रोहतक अनाज मंडी में धान के पैसे लेने गया था। तभी बेरी रोड पर शिव मंदिर भूटिया माइनर बालंद के पास गत शाम को एक ट्राला चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
वहीं टक्कर मारने के बाद ट्राला चालक मौके से भाग गया। इस हादसे में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई और विजय को काफी चोटें आई हैं। जिसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
