जालंधर। महानगर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। चोर बेखौफ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच MK Hospital के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां, पीड़ित पारस ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई बीमार था जिसे दवाई लेने आया था। इसी दौरान अस्पताल के अंदर से मैं दवाई लेकर बाहर आया तो देख कि मेरा खड़ी बाइक नहीं थी। जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि पुलिस टीम को बुलाकर आसपास के सीसीटीवी को चैक करवाया जाएगा। जिससे आपकी बाइक मिल सके। वहीं, पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के बाहर केवल एक ही CCTV लगा है। जो कि अस्पताल का दायरा बड़ा है जिसे और भी सीसीटीवी लगाने चाहिए। जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
मामले संबंधी 4 नंबर थाने पुलिस को रिपोर्ट दी है लेकिन अभी तक कोई पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं आया है। पुलिस-प्रशासन से यही मांग है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर मेरी चोरी की गई बाइक वापस कराई जाए। जिससे मुझे इंसाफ मिल सके।