अमृतसरः पंजाब में आज 83 हजार नवनिर्वाचित पंच शपथ लेंगे। इस बीच अमृतसर में भी कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के नेतृत्व में पंचों को शपथ ग्रहण करवाई गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के अलावा अमृतसर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, डीसी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी ग्रामीण भी शामिल हुए।
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि आज अमृतसर के 850 गांवों के 5526 पंचों को शपथ दिलाई गई और पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का संकल्प लिया गया। उन्हें बताया गया कि गांवों को विकास की ओर कैसे लेकर जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा महिलाओं के प्रति दिए गए बयान पर बोलते हुए कुलदीप धालीवाल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा दिया गया बयान बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि जब मेरे पास शासक विकास विभाग था तो मैं महिला सरपंचों के लिए सेमिनार लगाकर उनका सम्मान करता था। 20 नवंबर को जिमनी चुनाव हैं और मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग मतदान से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के 2.5 साल के विकास कार्यों को देखें।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से शराब पकड़े जाने की जो खबरें सामने आ रही हैं मेरा उस शराब से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है, मैने तो कभी शराब पी भी नहीं है। यह विरोधी पार्टियों की कोई चाल हो सकती है।
