हेल्थः थकान, कमजोरी, हाथ-पैरों का सुन्न होना कमजोरी की निशानी है। कुछ लोग तो इतने कमजोर होते हैं कि उनकी पसलियां दिखने लगती हैं। ऐसे लोग कितना भी जिम जाकर एक्सरसाइज कर लें, लेकिन शरीर तबतक तगड़ा नहीं बनता, जबतक खाने में पर्याप्त प्रोटीन न जोड़ा जाए। अब लोगों को परेशानी रहती है कि वेट गेन के लिए शाकाहारी खाने में प्रोटीन नहीं मिलता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। कई सारे वेजिटेरियन फूड्स आपको बेहतरीन मात्रा में प्रोटीन देते हैं, जिसमें से एक सोयाबीन है। सोयाबीन की सबसे खास बात यह है कि इससे बनने वाले कई सारी चीजें हैं जो बराबर प्रोटीन देती हैं जैसे सोया मिल्क, टोफू, टेम्पेह आदि। इसलिए इसे खाने से बोरियत भी नहीं होगी। सोयाबीन खाने से प्रोटीन के अलावा भी कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं।
सोयाबीन के न्यूट्रिएंट्स
प्रोटीन
फाइभर
पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स
विटामिन के1
फोलेट
कॉपर
मैंगनीज
फॉस्फोरस
थियामिन, आदि
सोयाबीन एक हाई प्रोटीन फूड है। यह आपकी मसल्स को बढ़ाने में मदद करता है। इसका सेवन आपकी स्ट्रेंथ और स्टेमिना में बढ़ोतरी भी करता है। इसकी कमी से बालों के साथ स्किन भी डैमेज हो सकती है। सोयाबीन में मौजूद प्रोटीन आपकी दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।
डिस्क्लेमर: यह केवल सामान्य जानकारी के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।