अमृतसरः देहाती पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन मामलों में 3.970 किलो हेरोइन, अवैध हथियारों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर अमृतसर के एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह की ओर से प्रेस कान्फ्रैंस की।
प्रेस कॉन्फ्रैंस में बताया कि शहर में अमन शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते रशपाल, राजविंदर सिंह को 470 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया गया। थाना घरिंडा पुलिस में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एक अन्य मामले में इंचार्ज सीआईए ने सूचना पर कार्रवाई करते गैर कानूनी तौर पर हथियार रखने वाले शगनप्रीत सिंह को 9 एमएम गलोक पिस्टल समेत मैगजीन और एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। इसी तरह हेरोइन और नजायज हथियार रखने के मामले में 5 आरोपी जिसमें जसपिंदर सिंह उर्फ बग्गा, पवन पाल, हरसुखमनप्रीत सिंह, अकाश मसीह और बेअंतरूप उर्फ बेअंत से तीन किलो 500 ग्राम हेरोइन, एक 9 एमएम पिस्टल और एक 32 बोर पिस्टल बरामद किया गया।
