जालंधर। शहर में बेलगाम हो चुके दबंगो के हौसले सातवें आसमान पर हैं। इसका एक और उदाहरण देखने को मिला बीते (वीरवार) देर रात शहर के सुदामा विहार से सटे जालंधर एन्क्लेव में। जहां महज शराब के नशे में धुत्त कुछ दबंगों ने गली से निकल रहे एक बाइक सवार को बुरी तरह से पीट दिया। जिस युवक को पीटा गया, उसका कोई कसूर नहीं था। वह अपनी बाइक पर जा रहा था, तो आरोपियों उसे रोक कर हमला कर दिया। पीडित ने घटना बारे थाना डिवीजन नंबर-7 में शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना क्रम की सीसीटीवी आई सामने
पूरे घटना क्रम की सीसीटीवी अब सामने आई है। जिसमें आरोपी उक्त राहगीर को बुरी तरह से लाठी डंडों और हथियारों से पीटते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने पीड़ित का बाइक तक तोड़ दिया था।
बाइक सवार को गली में रोककर किया वार
कृष्णा नगर के रहने वाले पीड़ित सुरेश कहा कि उनके बेटे धर्मवीर के साथ मारपीट की गई है। घटना के वक्त वह अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह जालंधर एन्क्लेव के पास पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ युवक एक घर में तोड़फोड़ कर रहे थे। आरोपी युवक घर का गेट लाठी-डंडों और ईंटों से तोड़ रहे थे। आरोपी वहां से निकल रहा था कि आरोपियों ने तोड़फोड़ कर उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों ने धर्मवीर को पहले बाइक से गिरा लिया और फिर उसे बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा। पीड़ित मौके पर चिल्लाता रहा, मगर नशेड़ियों ने एक नहीं सुनी। जिसके बाद एक युवक ने किसी तरह नशेड़ियों से उक्त युवक को बचाया।
