जालंधर न्यूजः जालंधर ग्रामीण पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों, पोक्सो मामले के आरोपी और लंबे समय से फरार चल रहे घोषित अपराधी समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने दो जगहों से कुल 210 नशीली गोलियां भी बरामद की हैं। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि सिटी नकोदर पुलिस ने लिंक रोड, माल्डी में पानी वाली मोहल्ला घोस नकोदर निवासी अमित उर्फ अमति को 110 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मकसूदां पुलिस ने शेरपुर गांव के पास से दो ड्रग तस्करों- मुनीश कुमार उर्फ मिशु और संदीप कुमार उर्फ दीपी को गिरफ्तार किया। मुबाकिरपुर निवासी दोनों के पास से 100 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
वहीं एक अन्य मामले में सदर नकोदर पुलिस ने पोक्सो मामले में सोम लाल उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया है। गांव खुनखुन निवासी आरोपी ने कथित तौर पर 8 नवंबर को 16 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की पर हमला कर उससे बलात्कार का प्रयास किया था। इसके साथ ही करतारपुर पुलिस ने 2018 के एक मामले में वांछित आरोपी करनवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को संबंधित अदालतों में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।