फाजिल्का। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में वांटेड आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किया है l जिसे गिरफ्तार करने के बाद उसे सरकारी अस्पताल लाया गया l जहां पर पुलिस सुरक्षा के बीच उसका मेडिकल करवाया गया और अदालत में पेशकर ट्रांजेक्ट रिमांड लिया गयाl
फाजिल्का के डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र से पुलिस टीम फाजिल्का आई l जिनके द्वारा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में वांटेड युवक को फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव से काबू किया गया l जिसे फाजिल्का के सदर थाना में पहले बंद करवाया गया था l जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच सरकारी उसे अस्पताल लाया गया l जहां मेडिकल करवा उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिक्ट रिमांड पर लिया गया है l