फिल्लौरः कोहरे का कहर शुरू होते ही सड़क हादसे की घटनाएं बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं लगातार दूसरे दिन सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां फिल्लौर में पंजाब पुलिस की बस की ट्रक से टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक ने आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे एसएसएफ के एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी कि फिल्लौर के डीएवी कॉलेज के पास पंजाब पुलिस की बस ट्रक से टकरा गई और जब मौके पर पहुंच कर देखा कि बस ट्रक के पीछे फंसी हुई थी। एएसआई कुलदीप सिंह जो बस को चला रहा था वह कपूरथला से बहादुरगढ़ पटियाला गुरुपर्व के लिए संगत की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को लेने जा रहा था।
धुंध होने के कारण बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे काफी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया। पहले उसे फिल्लौर के अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे जालंधर रैफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।