ऊना/ सुशील पंडित: बीते 17 अक्तूबर 24 को समनाल में राह चलते एक बाईक सवार से छीना था बैग तथा पोलियां में भी एक महिला से छीना था फोन । दोनों ही शिकायतकर्ताओं ने नहीं की अभी तक थाने में रिपोर्ट। यह खुलासा तीन दिन के रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने अपने राज खोलने शुरू कर दिए है।
आरोपियों के अनुसार बाईक में पैट्रोल की कमी के कारण वारदातों को अंजाम दिया गया, पकड़े जाने के डर से बाईक से
नम्बर प्लेट खोल देते थे। वहीं आरोपियों द्वारा हरोली में युवती से जो मोबाईल छीना गया था को आगे एक अन्य युवक को बेच दिया था ।जिसे घटनाक्रम का पता चलते ही पिछले कल पुलिस थाना आकर उक्त खरीदा हुआ मोबाईल पुलिस के पास पेश कर दिया है । तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस पंजाब में रेड कर रही है । पुलिस थाना प्रभारी सुनील सांखयान ने बताया कि हरोली में पिछले कुछ समय में हुऐ डकैती, लूट, स्नेचिंग की सभी घटनाओं को हरोली पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।
