ऊना/सुशील पंडित: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) संयोजक यूको बैंक ने ऊना में एमएसएमई क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। शनिवार को हुआ यह कार्यक्रम देशभर में 149 स्थानों पर आयोजित केंद्र सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल का हिस्सा था, जिसका सीधा प्रसारण आईआईएससी बेंगलुरु से किया गया। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हि.प्र यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक पंकज शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में ऊना को इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से चुना गया था।
कार्यक्रम में यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक विजय कुमार एन. काम्बले, पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीडबी के उप महाप्रबंधक अभिषेक कुमार, और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक व यूको बैंक, शिमला के अंचल प्रमुख प्रदीप आनंद केशरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ऊना और अन्य क्षेत्रों से करीब 55 लाभार्थी भी शामिल हुए जिन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में बैंकों से प्राप्त लाभों पर अपने अनुभव साझा कि
कार्यक्रम के दौरान यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक विजय कुमार एन. काम्बले ने एमएसएमई क्षेत्र में ऋण वितरण बढ़ाने पर जोर देते हुए सभी बैंकों से इस क्षेत्र में अधिक समर्थन देने की अपील की, ताकि स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
