जालंधर,ens : थाना लांबड़ा की पुलिस ने ससुराल घर पर हमला करने वाले दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी कपूरथला के तौर पर हुई है। एसएचओ बलवीर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत ने एक नवंबर को घर में घुसकर तेजधार हथियार से सास कुलविंदर कौर व साली अमनदीप कौर को जान से मारने की नीयत से हमला किया था।
इस हमले में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। जानकारी के अनुसार आरोपी घर से आईफोन चुराकर फरार हो गया था। पुलिस ने शिकायत के बाद 4 नवंबर को आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी का आईफोन और तेजधार हथियार बरामद कर लिए है।
