बठिंडाः गुनियाना रोड़ पर बने कार के शोरूम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण राजा हुंडई के शोरूम में लगी है। वहीं मामले की जानकारी देत हुए राजा हुंडई के मैनेजर राम कृष्णा ने बताया कि पहले खंभे पर शार्ट सर्किट हुआ था। जिसके 5 मिनट के बाद पता चला कि उनके शोरूम की मंजिल में आग लग गई।
मैनेजर ने बताया कि आग पर पहले शोरूम में मौजूद कर्मियों द्वारा दमकल यंत्र से बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। मैनेजर ने बताया कि इस घटना में काफी सामान जलकर राख हो गया है।
वहीं दमकल विभाग के कर्मी ने बताया शोरूम में पड़े एसेसरी के सामान में आग लगने की घटना सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 5 गाड़ियां लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पहले शोरूम के कर्मियों द्वारा फायर यंत्र के जरिए आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए थे। जिसके बाद उन्हें आग लगने के बारे में सूचना दी गई। हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसेसरी वाले कमरे में प्लास्टिक का अधिकतर सामान होने के कारण आग फैल गई।