अमृतसरः गोल्डन टेंपल कॉम्प्लेक्स में स्थित बाबा अटल राय जी गुरुद्वारा साहिब को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुरुद्वारा साहिब की 7वीं मंजिल से महिला ने छलांग लगा दी। 7वीं मंजिल से गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पुलिस द्वारा महिला की पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक महिला गोल्डन टेंपल में माथा टेकने आई थी। लेकिन 9.30 बजे के करीब वह कॉम्प्लेक्स में स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी की 7वीं मंजिल पर चढ़ गई, जहां से उसने छलांग लगा दी।
छलांग लगाने के बाद जैसे ही महिला नीचे गिरी तो लहूलुहान हो गई। महिला के नीचे गिरते ही लोग उसके पास इकठ्ठा हो गए, वो लहूलुहान हो गई। महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच पर महिला के शव की जांच की ओर उसे कब्जे में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान संजोगिता के तौर पर हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसके बाद उसे शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा जाएगा। इस दौरान गोल्डन टेंपल के सीसीटीवी कैमरे तलाशे जाएंगे, ताकि महिला के बारे में जानकारी मिल सके।
