जालंधर,ens : रात को शहर में खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। लेकिन लोग फिर समझने का नाम नहीं लेते। इसी के चलते कमिश्नरेट पुलिस रात्रि को चैकिंग अभियान चला रही है। गत रात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों लोगों पर नकेल कसने के लिए 125 वाहनों की जांच की और नाकेबंदी के दौरान 57 चालान काटे, जिनमें 18 चालान बिना नंबर प्लेट, 10 चालान हेलमेट, 13 चालान ट्रिपल राइडिंग, 9 चालान दस्तावेजों की कमी के काटे और 7 वाहन जब्त किए गए।
एसीपी नार्थ ऋषभ भोला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नाकेबंदी शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए उनकी टीमें अलग अलग जगहों पर 8 बजे से 11 बजे तक नाकेबंदी के दौरान मौजूद थी। नाकेबंदी थाना आठ, थाना दो और थाना एक सहित अलग अलग क्षेत्रों की गई थी। पुलिस स्टेशन टीमों और साथ साथ ईआरएस की टीमों भी मौजूद थी।
वह खुद नाकों पर मौजूद थे और उच्चाधिकारी समय-समय पर नाकों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य वाहनों के अंदर और खुले में शराब पीने वालों पर अंकुश लगाना और शहर में लोगों के सुरक्षित महसूस करवाना है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कोई खुले में या गाड़ी में बैठकर शराब पीते दिखाई दे तो नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दे कार्रवाई जरूर होगी।