बठिंडा : असली-नकली किन्नर के विवाद का मामला सामने आया है। कई दिनों से नकली किन्नरों द्वारा वसूली और नेक मांगने का कार्य किया जा रहा था। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। किन्नरों का आरोप है कि कुछ लड़के किन्नरों के भेष में बधाई मांग कर न सिर्फ हमारा हक छीन रहे हैं, बल्कि लोगों को भी धोखा दे रहे हैं। जहां नकली किन्नर बनकर सिरकी बाजार में दुकानदारों की ओर से दिवाली की मांग की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार लोगों ने 2 नकली किन्नरों को पकड़ा। जिसकी सूचना मिलते है मौके पर असली किन्नरों के प्रधान सीरा महंत मौके पर पहंची। जिसके बाद दोनों नकली किन्नरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। किन्नरों के अध्यक्ष सीरा महंत ने कहा कि ये नकली किन्नर हमारे समुदाय को बदनाम कर रहे हैं जो झूठ बोल रहे थे और लोगों से पैसे मांग रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब हम बधाई मांगने जाते है तो लोग हमें कहते है कि हम किसे असली किन्रर मानें और किसे नकली। सीरा महंत प्रधान ने कहा कि नकली किन्नर लोगों को गाली गलोच निकालते है। उन्होंने कहा कि हम नकली किन्नरों से परेशान है और हम प्रशासन पर नकली किन्ररों पर कार्रवाही की मांग करते है। सीरा महंत प्रधान ने लोगों को अपील की कि नकली किन्नरों को कोई पैसा न दें।