दमकल विभाग की बड़ी लापरवाही, आग पर काबू पाने के दौरान पाईप में लीकेज से पानी हुआ बर्बाद
जालंधर, ENS: शहर के सबसे व्यस्त बाजार सैंदा गेट में परी गेस्ट हाउस की गली में घर में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार घर में आग इतनी भीषण लगी है कि आग की लपटों का सेक साथ के घरों तक पहुंच गया है। जब घर में आग लगी तब अंदर एक 20 साल की लड़की मौजूद थी। जिसे मोहल्ला वासियों ने बाहर निकाल लिया।हालांकि घटना के बाद परिवारिक सदस्य घर से बाहर निकल आए है, लेकिन घर में कुत्ता फंसा गया। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घर में फंसे कुत्ते को बाहर निकाला। कुत्ते को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कुत्ते की मौत हो गई। तंग गलियों के कारण मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद इलाक़ा निवासियों ने आग पर क़ाबू पाने की कोशिश की लेकिन को देखते ही देखते आग बढ़ गई, जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग के कर्मचारी को सूचित किया। आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की 2 गाड़ियां जुटी हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी अवनीत सोंधी ने बताया कि उन्हें 11 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौक पर एक गाड़ी से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग भीषण होने के कारण पानी की 2 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।
घटना में घर का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि घर में परिवार ज्योत जलाकर गया था, जिसके बाद यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खोदियां मोहल्ले से बाहर निकलते ही बाजार में पीड़ित घर मालिक महिला बुटिक चलाती थी। रोजाना की तरह वह अपनी बुटिक पर चली गई गई थी। उनकी बेटी घर पर सो रही थी। इस दौरान घर में ज्योत जलाकर महिला चली गई। जिसके कुछ देर बाद अचानक 11 बजे के करीब घर के अंदर से धुआं निकलना शुरू हो गया। जिसके बाद मोहल्ला वासियों ने तुरंत घर के अंदर मौजूद लड़की को बाहर निकाल लिया, लेकिन घर के अंदर कुत्ता अंदर फंसा रहा गया।
वहीं मौके पर पहुंचे शैरी चड्ढा ने दमकल विभाग पर जमकर निशाना साधा। मामले की जानकारी देते हुए शैरी चड्ढा ने कहा कि आग पर काफी समय पहले काबू पाया जा सकता था, लेकिन दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए बिछाई गई 150 फीट की पाइप जगह-जगह से लीक थी। शैरी चड्ढा ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा पाइप पर लिफाफे और कपड़े बांधकर आग बुझाने का काम किया गया। इस दौरान काफी मात्रा में पानी विभाग का लीकेज होने से बर्बाद हो गया। शैरी चड्ढा ने कहा कि इससे दमकल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसके चलते विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में ज्यादा समय लग गया।
