तरनतारन : जिले के अंतर्गत आते कस्बे श्री खडूर साहिब सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां बेकाबू होकर ऑल्टो कार किकर के पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार की छत उखड़कर किकर के पेड़ से चिपक गई। वहीं हादसे में कार सवार महिला दलबीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मृतक मां का बेटा गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल गए।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह पुत्र निरवैर सिंह फौजी व उनकी मां ऑल्टो कार में सवार होकर अड्डा नागोके मोड़ वाली साइड से अपने गांव देवीदासपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में गांव ढोटा के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई।मौके पर मौजूद लोगों ने कार और मृतक के शव को नाले से बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
