जालंधर, ENS: चौगिट्टी चौक से जाते लद्देवाली फ्लाईओवर के पास से सुबह दूध लेकर घर जा रही 10 वर्षीय बच्ची सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी तो वह बिजली की तारों की चपेट में आ गई। तारों की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से झुलस गई, जिसे वहां उसके पीछे आ रही दो लड़कियों ने लकड़ी की मदद से पीछे खींचा और उसे डाक्टर के पास पहुंचाया।
चौगिट्टी चौक के नजदीक रहने वाले संजीत ने बताया कि उसकी 10 साल की भतीजी रोजाना की तरह लद्देवाली फ्लाईओवर के पास से दूध लेकर वापस आ रही थी कि जब फ्लाईओवर सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी तो लोहे के बर्तन को वहां से गुजर रहे तारों के खुले जोड़ ने उसे अपनी ओर खींच लिया। उसके पीछे आ रही दो लड़कियों ने लकड़ी की मदद से उसे तारों की चपेट से छुड़वाया लेकिन वह बुरी तरह से झुलस गई थी।
हादसे के दौरान नाबालिग का हाथ गला बुरी तरह से झुलस गया है। परिजनों ने उसे डॉक्टर के पास पहुंचाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा फ्लाईओवर पर पहले भी एक बार तारों की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो चुकी है जिसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि तारों का समाधान किया जाए ताकि आगे कोई किसी का कोई नुकसान न हो।
