जालंधर: नए जन्में बच्चे की खुशी में मिठाई बांटकर बाईक पर सवार होकर अपने घर जा रहै युवक की सड़क हादसे में मौत होने की खबर सामने आई है। इस सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान अरज कुमार पुत्र बीर चंद निवासी गांव हीरापुर जालंधर तथा उसके दोस्त पलविंद्र सिंह पुत्र अमरपाल सिंह निवासी गांव नौगज्जा करतारपुर वालंधर के रूप में हुई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां इलाज दौरान पलविंद्र सिंह (10) पुत्र अमरपाल की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक 20 दिन पहले ही एक लड़के का पिता बना था जिसकी खुशी में वह मिठाई बांटने अपने ससुराल वालों के घर गया था। मिठाई बांट कर वापिस लौटते समय गांव बल्लनों से डेरा वाले रास्ते के नजदीक अस्पताल के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यहा हादसा हो गया।
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया। वाहन चालक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक किया जा रहा है।