लुधियाना: शिवसेना सिख विंग के गुरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को घटना के 15 दिन पर काबू किया है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर आज सुबह 9.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करके खुलासा करेंगे। सूत्रों मुताबिक वारदात से पहले बदमाशों ने हिन्दू नेताओं के घरों की रेकी की है।
पेट्रोल बम फेंकने के बाद भागे बाइक सवार सेफ सिटी कैमरों में भी कैद हो गए। बाइक के हुलिए और नंबर प्लेट की मदद से पुलिस ने बदमाशों को नवांशहर नजदीक से पकड़े है। लुधियाना में दो शिव सेना के नेताओं पर हमला हुआ है। दोनों ही मामलों में बदमाश अलग-अलग है। यह बदमाश ज्यादातर चोरी और लूट की वारदात करने वाले है। इन लोगों के पीछे किसका हाथ यह पुलिस पूछताछ में खुलासा होगा। इन वारदातों के बाद पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंकी रणजीत सिंह उर्फ रणजीत नीटा ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
शुक्रवार (1 नवंबर) रात करीब 2 बजकर 45 मिनट में शिवसेना नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर हुए पेट्रोल बम से हमले का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। यह हमला पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंकी रणजीत सिंह उर्फ रणजीत नीटा ने करवाया है। नीटा भारत में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है। रणजीत सिंह नीटा के प्रमुख हैंडलर फतेह सिंह बागी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। जिसमें कहा गया है कि ये सिर्फ वॉर्निंग थी, अगर सुधरोगे नहीं, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। ये जिम्मेदारी कई पत्रकारों को भेजी गई ईमेल के जरिए ली गई है। लुधियाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
