Highlights:
- बड़ा ठगी मामला: जालंधर के SM Jewellers पर 25 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप, दो पीड़ितों ने की पुलिस में शिकायत।
- पीड़ित की कहानी: 6.50 लाख रुपए मूल्य के 8 तोले सोने की ठगी का आरोप, परिवार की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव।
- ज्वैलर की फरारी: आरोपी ज्वैलर भाई सन्नी और मनी अब फरार हैं, पीड़ितों ने न्याय की मांग की।
जालंधर, ENS: लाल बाजार में स्थित सुनारा बाजार में 25 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, यह आरोप SM Jewellers पर लगे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रधान हरजीत ने बताया कि उनके पर अभी कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन उन्हें पता चला है कि SM Jewellers के मनी पर ठगी के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि 2 पीड़ितों ने थाना 5 में शिकायत दे दी है।
आरोप यह लगे है कि 2 पीड़ितों ने शिकायत दी है कि व्यक्ति सोना लेकर फरार हो गए है। वहीं पीड़ित सुनील कुमार मीडिया के सामने आए, जिन्होंने आरोप लगाए है 20 से 25 तोले सोने ज्वैलर द्वारा ठगी की गई है। पीड़ित सुनील ने कहा कि वह बाजार में किसी दुकान पर नौकरी करता है। पीड़ित सुनील कुमार ने आरोप लगाए है 20 से 25 तोले सोने की ठगी की गई है। पीड़ित ने कहा कि पुलिस कमिश्नर दफ्तर में भी शिकायत दी है। पीड़ित का कहना है कि उसके पास सारे सबूत मौजूद है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसका 8 तोले सोने की ठगी मारी गई, जिसकी 6.50 लाख रुपए कीमत है। पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।
जिसके बाद उसने बच्चों के लिए सोना जोड़ा था। पीड़ित का कहना है कि जब उक्त व्यक्ति के घर पर वह गए तो उल्टा उन्हें धमकी दी गई कि अगर उनके बेटे को कुछ हो गया वह उन पर कार्रवाई करवाएंगे। पीड़ित ने कहा कि सन्नी और मनी दोनों भाई अब फरार चल रहे है। पीड़ित ने कहा कि उक्त ज्वैलर द्वारा 20 से 25 लोगों के साथ ठगी की गई है। हालांकि इस मामले को लेकर ज्वैलर मालिक द्वारा कोई बयान सामने नहीं आया है। सुनील ने कहा कि उसके हालात यह हो गए है कि वह मरने को मजबूर है। सुनील ने कहा कि उसके घर मे खाने के लिए रोटी नहीं है। पीड़ित का कहना है कि वह प्रधान हरजीत के साथ ज्वैलर के घर गया, लेकिन सन्नी-मनी घर में नहीं मिले।
