लुधियाना। शहर में एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि थाना माडल टाउन के अधीन पड़ते इलाके अब्दुल्लापुर बस्ती में एक वेहड़े में रहने वाली युवती का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मृतक युवती की पहचान ज्योति के रूप में हुई। जहां, मृतका के परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थाना मॉडल टाउन की पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले ज्योति 30 तारीख से लापता थी। उसके काम पर ना पुहंचने पर परिजनों ने चौकी आत्म नगर की पुलिस में उसकी लापता की शिकायत दी। पुलिस ने उन्हें युवती के बालिग होने के चलते शिकायत लिखने से मना कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना वेहडे के मालिक को दी, जिसके बाद पता चला कि उनके वेहड़े में रहने वाला एक अन्य व्यक्ति भी उसी दिन से लापता है।
परिजनों ने शक जताया कि उक्त व्यक्ति उनकी बेटी को कही भगाकर ले गया है। जिसके बाद परिजनों ने कई बार वेहड़ा मलिक को उक्त व्यक्ति के कमरे का दरवाजा खोलने को बोला। शनिवार की सुबह मलिक वहां पर पहुंचा, जिसने उसके कमरे का दरवाजा खोल देखा तो उसमें बने ड्रोर में युवती का शव पड़ा हुआ था।
