मोगाः जिले में नशे और क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस आर्गेनाइज क्राइम करने वाले एक आरोपी गुरप्रीत सिंह नीटा को गांव बुग्गी पूरा के पास से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जबकि गुरप्रीत के साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
मामले की जानकारी देते डीएसपी- डी लवप्रीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आर्गेनाइज क्राइम करने वाला आरोपी गुरप्रीत सिंह इस समय बुग्गी पूरा चौक के पास अपने साथियों की इंतजार में खड़ा है और कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से कब्जे से एक 32 बोर देसी पिस्टल, 2 कारतूस ओर एक एक्सयूवी कार, कार से 2 अलग-अलग नंबर प्लेटे बरामद की है। जिनमें एक दिल्ली का नम्बर ओर एक मोगा का नम्बर था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नीटा के अन्य 4 साथियों की तलाश की जा रही है। काबू किए नीटा को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 4 मामले दर्ज है।
