नई दिल्लीः दिवाली नजदीक है ऐसे में पूरे भारत में लाखों लोगों सफर करते है। लेकिन दिन दिनों स्टेशनों पर काफी भीड़ भी रहती है। स्टेशनोें पर भीड़ न इसके लिए IRCTC एप की सुविधा लेकर आया है। इस पीक सीजन में नियमित बुकिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप तत्काल टिकट के लिए IRCTC ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
ऐसे कर सकते है ट्रेन की टिकट बुक
– सबसे पहले IRCTC वेबसाइट लॉगिन करें। इसके लिए IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। अगर अकाउंट नहीं है, तो Sign Up बटन पर क्लिक करें।
– बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें।
– इसके तत्काल ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद सभी डिटेल जैसे डेस्टिनेशन सोर्स, ट्रैवल डेट, ट्रेन नंबर और ट्रैवल क्लास की जानकारी देनी होगा।
– इसके बाद पैसेंजर डिटेल दर्ज करनी होगी।
– कौन सी सीट चाहिए, वो जानकारी दर्ज करनी होगी।
– बुकिंग डिटेल और रिव्यू की जानकारी देनी होगी।
– इसके बाद पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
– कंफर्म बुकिंग और पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।
IRCTC ऐप सेक करें तत्काल करें बुकिंग
– सबसे पहले IRCTC ऐप का करें इस्तेमाल
– तत्काल बुंकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
– ट्रेन और ट्रैवल डिटेल दर्ज करनी होगी।
– पैसेंजर जानकारी देनी होगी।
– सीट क्लास और बर्थ टाइट दर्ज करना होगा।
– ट्रेन की सारी डिटेल दर्ज करनी होगी।
– पेंमेंट स्टेट्स चेक करना होगा।
-इसके बाद टिकट डाउनलोड हो जाएगा।