ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के अंतर्गत आते थाना टाहलीवाल के गांव वाथडी में करीब 2.30 बजे मक्की के गट्ठरों में आग भड़क उठी। जिस में करीब 250 मक्की के गट्ठर जल कर राख हो गए। पीड़ित शिव कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गांव बाथड़ी की सूचना पर दमकल विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है। परंतु तब तक सभी मक्की जल चुकी थी।


Add a comment