अमृतसरः पंजाब में डिप्टी कमिश्नरों द्वारा पराली जलाने को लेकर बीते दिन किसानों को सख्त आदेश जारी किए गए। जिसमें कहा गया कि अगर कोई किसान पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर आज किसान थाने के बाहर पराली की ट्रालियां भर पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के जिला प्रधान कर्मजीत सिंह नंगली की अगुवाई में किया जा रहा है।
दरअसल, आज किसान देहात पुलिस थाना राजाझांसी के बाहर ट्रालियां लेकर पहुंच गए। इस मौके पर किसान नेता करमजीत सिंह कहा कि पिछले काफी समय से किसानों को लेकर लगातार पर्चे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान संकट से जूझ रहे हैं और दूसरी तरफ से पर्चे दर्ज करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों ने पिछले साल करीब 35 से 3600 रुपए तक की बिक्री की थी, जो 1509-1692 रुपए थी। जिसका रेट इस बार 1700 रुपए से शुरू हुआ और 22-2300 रुपए के करीब तक गया। किसानों का कहना है कि खेतों में पड़ी पराली को लेकर बार-बार फोन किए जा रहे है लेकिन कोई भी उन्हेें उठाने नहीं आ रहा। जिसके चलते उन्हें मजबूर आग लगानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर किसानों पर पर्चे किए जा रहे है। उन पर्चों के विरोध में लगातार आवाज उठाई जा रही है। जब कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो वह ट्रालियों में पराली भरकर थाने पहुंचे है, ताकि उनकी समस्या का कोई हल निकाला जा सके।
