जालंधर,ens : 5 करोड़ के केस के शिकायतकर्ता अमित जैन और उसके साथी पर कातिलाना हमला करने पर थाना नई बारादरी की पुलिस ने फ्रॉड केस के आरोपियों को नामजद किया है। हालांकि फ्रॉड केस में शांति स्वरूप शर्मा के दोनों बेटे नामजद नहीं थे, लेकिन कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने उसके दोनों बेटों वरुण शर्मा और तरुण शर्मा को नामजद किया है। तरुण को हिरासत में ले लिया है। अमित जैन निवासी कृष्णा नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी नरेश के साथ रामामंडी में एक प्रॉपर्टी देखने के लिए एक्टिवा पर जा रहे थे।
इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर आए शांति स्वरूप शर्मा, उसके दो बेटे वरुण और तरुण शर्मा, भतीजे दीपक और प्रवेश शर्मा ने उनकी एक्टिवा रोकी और गाड़ी से उत्तरते ही उन पांचों ने उन दोनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में अमित जैन को काफी गंभीर चोटें आई है जबकि नरेश की हालत खतरे से बाहर है। आनन फानन में घायलों को निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया और उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर थाना रामामंडी से एएसआई जर्मन सिंह भी पहुंच गए थे। पुलिस ने पीड़ितों के बयानों के आधार पर शांति स्वरूप शर्मा निवासी कैलाश नगर, उसके बेटे वरुण और तरुण, भतीजों दीपक शर्मा पुत्र ध्रुव देव शर्मा सहित प्रवेश खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला करने पर बीएनएस की धारा 115, 117,118,109,191, 190 तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने तरुण शर्मा को हिरासत में ले लिया है। तरुण और वरुण शर्मा की ट्रांसपोर्ट नगर में जेबीएस लैबोरेटरी हैं। बता दें कि अमित जैन पुत्र सोम प्रकाश जैन निवासी कृष्णा नगर ने आरोप लगाए कि एसएस कैमिकल के मालिक ध्रुव देव शर्मा निवासी न्यू शंकर गार्डन कालोनी अपने भाई शांति स्वरुप शर्मा, बेटे दीपक व प्रवेश शर्मा और भतीजे हरदेश शर्मा के साथ मिल कर उसे पैट्रोल पंप और अमेरिका की कैमिकल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपए में डील की थी।
उसमें से कुछ पैसे उसने अपने व अपनी पत्नी के बैंक खाते से ट्रांसफर किए थे, जबकि कुछ रकम कैश में ध्रुव देव शर्मा की पत्नी रीना और बहू कंचन को घर देकर आया था। काम न करवाने पर थाना आठ में अमित जैन ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद थाना आठ में ध्रुव देव शर्मा, उसकी पत्नी रीना शर्मा, बेटे दीपक और प्रवेश शर्मा, दीपक की पत्नी कंचन शर्मा, ध्रुव देव के भाई शांति स्वरुप शर्मा और भतीजे हरदेश शर्मा के खिलाफ धारा 406,420 अधीन केस दर्ज कर लिया था।