जालंधर: महानगर के गांव संघवाल में दिनदहाड़े घर में चोरी करने का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर पर लगे ताले तोड़कर हज़ारों की नकदी व कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। इस संबंधी जानकारी देती हुई पीडित सरबजीत कौर पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गांव संघवाल ने बताया कि उसका पति कम से बाहर गए हुए थे और वह भी किसी काम के लिए कहीं गई थी, जब उन्होंने घर आकर देखा तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने अलमारी चेक की तो उसमें से 3 हजार नगदी, एक घड़ी, सोने की चेन, एक मोबाइल गायब था। इस सबंधी शिकायत चौकी किशनगढ़ की पुलिस दे दी गई है।
इस घटना सबंधी चौकी किशनगढ़ के प्रभारी बलबीर सिंह बुट्टर ने कहा की वह इस चोरी की घटना की जांच कर रहे हैं। घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को काबू कर लिया जाएगा।
