नाले में श्रद्धालुओं से भरी गिरी बस, मची चीख पुकार, 3 की मौत

नाले में श्रद्धालुओं से भरी गिरी बस, मची चीख पुकार, 3 की मौत नाले में श्रद्धालुओं से भरी गिरी बस, मची चीख पुकार, 3 की मौत

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर है। इन मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 53 श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी। इस दौरान चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

इसके बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी और बचाव कार्य में जुट गए। कुछ देर बाद पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस को नाले से निकलवाया। इस दौरान साइकिल सवार मंगनीराम (50) और बस के अंदर बैठे 14 साल के अजय शर्मा के साथ ही 65 साल की गम्मा की मौत हो गई। दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए है। जिनका उपचार बढ़नी के पीएचसी में चल रहा है।

बता दें कि दो महीने पहले ही सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में खीरा मंडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई थी। शोहरतगढ़ के डीएसपी सर्वेश सिंह ने बताया था कि त्रिलोकपुर पुलिस स्टेशन के तरहर गांव के प्रतीक गिरी अपनी 31 साल की बहन किरण गिरी और 3 साल की भतीजी सिद्धि के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *