लुधियाना। पंजाब में कांग्रेस पार्टी और मजबूत हुई है। जहां, 2 लोगों ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के अगुवाई में पार्टी ज्वाइन किया है। इस दौरान पार्टी में शामिल हुए दोनों लोगों का राजा वडिंग ने सबसे पहले स्वागत किया है। इस दौरान राजा वडिंग ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2 से 4 दिन के बीच पंजाब के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके बाद पत्नी को चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि वह अध्यक्ष की पत्नी है वह सीधे रूप में निवेदन पत्र नहीं दे सकती और इसका फैसला कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं हाई कमान करेगी।
इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से विरसा सिंह वल्टोहा वहां ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर शब्दावली का इस्तेमाल किया है वह सही नहीं है और सच्चा सिक्ख वही होता है जो सभी का सम्मान करें और हर बहन बेटी की इज्जत करें। जिस तरह से शब्दावली वल्टोहा का इस्तेमाल की है उनको नंगे पांव जाकर ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी से माफी मांगनी चाहिए।