मानसाः पंजाब में हुए पंचायत चुनाव के दौरान मानसा जिले के मानसा खुर्द गांव में चुनाव मतपत्रों और उम्मीदवारों के चुनाव चिन्हों की गलत छपाई के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था, आज इस गांव में चुनाव प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। दरअसल, बीते दिन लोगों में चुनाव चिन्हों पर गलत छपाई के कारण भारी रोष पाया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत लोगों को आश्वासन दिया कि अगर चुनाव मतपत्र पर गलत छपाई हुई है, तो चुनाव रद्द किया जा रहा है।
जिसके चलते आज इस गांव में आज फिर से पंचायत चुनाव हो रहा है। सुबह से ही गांव वासी द्वारा वोट डालने के लिए लाइनों में खड़े हैं, वहीं गांव वासियों का कहना है कि कल उनके गांव में प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव के लिए मतपत्र दिए जाने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था और आज गांव में फिर से चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में अपनी पंचायत चुनने को लेकर काफी उत्साह है और मतदाता सुबह से ही वोट देने के लिए लाइनों में खड़े हैं।