हेल्थः बढ़ता पाल्यूशन हमारी स्किन के लिए नुक्सानदायक बनता जा रहा है। जो हमारी स्किन को रूखी और बेजान बना रही है। ऐसे में आप भर-भर के क्रीम-लोशन भी लगाते होंगे लेकिन फिर भी त्वचा पर कोई निखान नहीं दिखाई देता होगा। इसका कारण है स्किन को सही पोषण ना मिलना और सफाई ना होना। इसके लिए आपको डी टैन पैक का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी त्वचा को निखार सकता है। जो आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स साफ करने, त्वचा को पोषण देने, टैनिंग और जमी हुई गंदगी को साफ करने में मदद करेगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है साथ बस 20 मिनट में ही ये अपना असर दिखने लगेगा।
डी टैन पैक बनाने के लिए यह करें
-चावल का आटाः 3 चम्मच
-बेसनः 2 चम्मच
-कॉफीः 2 चम्मच
-हल्दीः 1/2 चम्मच
-चंदनः 1 चम्मच
-दहीः 4-5 चम्मच
-गुलाब जल
ऐसे तैयार करें पैक
एक बाउल लें और उसमें चावल का आटा, बेसन, कॉफी, हल्दी, चंदन और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इन सब चीजों को मिक्स करने के बाद जब पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो इसमें गुलाब जल मिक्स करके स्मूथ पैक तैयार कर लें।
जिसके बाद अब आप इसे अपने चेहरे, गर्दन, कंधों और हाथों पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और जब समय पूरा हो जाए तो नार्मल पानी से धो लें। जिसके बाद आपकी त्वचा खिल उठेगी।