लुधियानाः हर साल पूर्वांचल समाज पक्खोवाल नहर पर छोटी पूजा करता है, लेकिन इस बार नहर में पानी न छोड़े जाने को लेकर पूर्वांचल समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मीडिया से बात करते हुए सेवा सोसायटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक ने कहा कि पिछे से पानी को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर हर साल डेढ़ लाख श्रद्धालु पूजा करते हैं, ऐसे में अगर पानी नहीं छोड़ा गया तो परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पानी बंद होने के चलते सीधे तौर पर हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसको लेकर आज नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक समर्थकों के साथ डीसी ऑफिस पहुंचे। दीपक ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में इसका समाधान नहीं हुआ तो प्रशासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।