फिरोजपुर। पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू मतदान शाम 4 बजे तक हुआ। राज्य में कुल 13,937 ग्राम पंचायतें हैं। चुनाव EVM के बजाय, बैलट पेपर से हुए हैं। इसी बीच पंजाब के कई जिलों से लड़ाई-झगड़े व फर्जी वोटिंग का अनेक मामला सामने आये हैं। इसी बीच फ़िरोज़पुर के क़स्बा मलावाला के गाँव लोहके खुर्द में बूथ कैप्चरिंग व बेल्ट बॉक्स में स्याही डालने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि चाय देने के बहाने आए लोगों ने बेल्ट बॉक्स में स्याही डाल दी। जिससे सभी बेल्ट पेपर से पड़े वोट ख़राब हो गये। बूथ नंबर 105 पर 2 पंचायती सदस्यों को लेकर चुनाव हो रहा है।
इधर, मामले बारे नायब तहसीलदार विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति द्वारा मतदान पेटी में स्याही डाल दिया है। जिससे सभी बेल्ट पेपर से पड़े वोट ख़राब हो गये है। इस मामले बारे उच्च अधिकारियों अवगत कराया दिया गया है। आगे जो फैसला आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।