चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वार पंचायती चुनावों के बीच पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए। जारी सूचि के मुताबिक 3 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जिनमें एसपी सौरव जिंदल का खन्ना से बरनाला में ट्रांसफर किया गया, वहीं गुरजोत सिंह कलेर का बरनाला से पटियाला में ट्रांसफर किया गया, जबकि हरबंस सिंह को बरनाला के हैडक्वाटर से पीबीआई बरनाला में बदला गया।
