पठानकोट : पंजाब में पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद गांवों के लोगों ने भी प्रत्याशी के पक्ष में अपनी बात रखी। गांव में विकास न होने के कारण लोगों में रोष है। गांववासियों ने रोष जताया कि मूल सुविधाएं है, वो सुविधाएं मिलनी चाहिए। जैसे कि पीने वाली पानी की समस्या, सड़कों, स्ट्रीट लाइटें और नालियों की समस्याओं का हल होना चाहिए।
ग्राम पंचायत किंगरिया गांव छोटेपुर पंज पीर कॉलोनी के लोगों ने मीडिया से अपनी समस्याएं सांझी की। गांववासियों ने रोष जताते हुए कहा कि उनके गांव में लगभग 40 वर्षों से कोई विकास नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। वहीं इस बार गांव के लोगों द्वारा एक नए चेहरे के स्वागत की तैयारी की जा रही है।
गांववासियों ने कहा कि जो नया चेहरा है, वह गांव का विकास करे। लता देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में पार्क और आगनबाड़ी होनी चाहिए। वह यह सब सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह यह सब सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
