मोगा। पंचायती चुनावी समय में अब मोगा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और गांव-गांव में जहां फ्लैग मार्च कर रही है। वहीं, शहर भर में नाके बंदी कर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक युवक से एक नाजायज पिस्टल और दो कारतूस बरामद सहित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 111 कारतूस बरामद किये है। जिस पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए थाना महिना के एसएचओ अमरजीत सिंह ने बताया की उनको गुप्त सूचना मिली थी की तलवंडी भंगेरिया का रहने वाला हरप्रीत सिंह जिसके पास नाजायज पिस्टल है। जिसके बाद तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक जायज पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और जांच की जा रही है।
दूसरे मामले में थाना मुखी ने बताया की महिना गांव की रहने वाली सुरिंदर कौर ने जानकारी दी थी की उन्होंने अपने मकान के साथ वाली जगह खरीदी थी जो की एक फौजी की जगह थी और उसकी मौत भी हो चुकीं और हमने जब उसकी खुदाई शुरू की उसमे खुदाई करते समय हम को एक पोटली से पुराने 111 कारतूस मिले जो की बहुत पुराने है। थाना प्रभारी ने बताया कि कारतूस कब्जे में ले लिए है। जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
