लुधियाना : बीती रात करीब 11 बजे कोचर मार्केट के पास एक क्रेटा कार रॉन्ग साइड आ रही सेंटरो कार से खुद का बचाव करते समय खंभे से टकरा गई। लोगों ने कड़ी मुशक्कत के बाद कार ड्राइव कर रहे व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सतपाल छाबड़ा (58) निवासी न्यू मॉडल टाउन है। जानकारी के अनुसार सतपाल दूध कारोबारी था और वह हंबड़ा रोड पर डेयरी चलाते है। हादसा इतना भयावक था कि क्रेटा कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। राकेश कालड़ा और रमेश कालड़ा ने कहा कि उनके मामा सतपाल छाबड़ा परिवार के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे। समारोह से वापस आते समय उनकी कार एक अन्य कार से बचाव करते समय गाड़ी खंभे से टकरा गई। लोगों ने उनके मामा, बहु और बच्चों को डीएमसी पहुंचाया। रमेश मुताबिक उन्हें अस्पताल से सूचना मिली है कि सतपाल छाबड़ा की मौत हो गई है। वहीं सेंटरो कार चालक अभी फरार है। इलाका निवासी मानव ने कहा कि क्रेटा कार में दो महिलाएं और बच्चे सवार थे।
गाड़ी पूरी तरह से पलट गई थी। लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया। जिसके बाद ड्राइवर सीट पर स्टेयरिंग के बीच फंसे सतपाल छाबड़ा को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार का बेलून नहीं खुला। घटना की सूचना थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर SHO विजय कुमार पहुंचे। जिन्होंने कहा कि हादसे की सीसीटीवी चैक करवाई जाएगी। उसके बाद हादसे के असल कारणों का पता चल पाएगा। जानकारी के मुताबिक दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।