ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव धमांदरी में 80 लाख रुपए में खरीदी जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अनीता देवी पत्नी चन्दन आंगरा निवासी ऊना ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि इन्होंने पूनम राना पत्नी अमनदीप राना निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी ऊना से 80 लाख रुपए में गांव धमांदरी में जमीन खरीदी थी जोकि उन्होंने वही जगह किसी और व्यक्ति को भी बेच दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूनम राना ने इसके साथ धोखाधड़ी की है I इस संबंध में पुलिस ने धारा 318(4),316(2),61(2),3(5) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है