ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिमों ने 1.89 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिम गश्त करते हुए बड़ोह भट्टियां के पास बाबा बालक नाथ मन्दिर के बाहर मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों की तलाशी लेने पर 1.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपित युवकों की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी राधा स्वामी मोहल्ला तह0 सुजानपुर जिला हमीरपुर व मोहित कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी चरोट तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि
आरोपित युवकों के विरुद्ध धारा 21, 29-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
