लुधियानाः महानगर में लूटपाट,चोरी और ठगी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाहन और मोबाइल बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जोन-2 के देव सिंह ने बताया कि थाने दुगरी पुलिस की टीम ने ठगी के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान आहद पुत्र अल्ला राखी, मोहम्मद फैजल पुत्र मोहम्मद रिजवान, आस मोहम्मद पुत्र अबदुल हमीद, मोहम्मद शोएब पुत्र सिराजुद्दीन, इरशाद पुत्र अल्ला मेहर, मोहम्मद सहजाद पुत्र फियाजुद्दीन, साकिर पुत्र निजामुद्दीन, शोकिन पुत्र यामिन, आमिर पुत्र अफजाल और अनवर अहमद पुत्र अबदुल्ला रज्जाक निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 एक्टिवा, 1 बाइक, 24 फोन और 5 रजिस्ट्रर बरामद हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी सुलेमानी, बसीरखान, मलखान, सालतान, जुबेर खान, कमालखान, बाबाखान और सिकंदर ने नाम पर मोबाइल नंबर अलग-अलग साइड पर प्रकाशित करवाते थे। इस दौरान जिन लोगों के इन नंबरों पर फोन आते थे तो आरोपी उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाकर ठगी मारते थे। इस मामले की शिकायत मिलने पर उनकी टीम ने उक्त आरोपियों को काबू किया है।
