अमृतसर : अजनाला में गुंडागर्दी का खुला नंगा नाच देखने को मिल रहा है। दुकान के विवाद को लेकर एक परिवार ने दुकानदार पर सरेआम ईंटों से हमला किया और गाली निकाली। इस दौरान दुकानदार और आसपास के लोग भाग कर अपनी जान बचाई। इस मौके पर दुकानदार हरप्रीत सिंह कलेर ने कहा कि आज उनके कलेर मेडिकल स्टोर पर चौथी बार हमला हुआ है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
दुकान के विवाद को लेकर परिवार बार-बार उन पर हमला कर रहा है। प्रशासन कोई न्याय नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत तंग आ चुका हूं , भले ही मैं एक अमृतधारी सिख हूं, मैं अपनी पगड़ी पुलिस के पैरों के नीचे रखता हूं ताकि मुझे न्याय मिल सके। हरप्रीत सिंह ने जगदीश सिंह और उसकी पत्नी रंजना, उनकी बेटी रावी पुत्र विश्वराज पर आरोप लगाए कि उन्होंने हमला किया। हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाए कि उनके पास हथियार भी है।
