अमृतसरः खालसा कॉलेज के पास IELTS Center में आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार IELTS Center की पहली मंजिल में भीषण आग लगी। इस दौरान बिल्डिंग में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना के दौरान IELTS Center के अंदर फंसी 5 लड़कियों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें करीब 2 बजे सूचना मिली कि खालसा कॉलेज के सामने वाली गली में IELTS Center पर आग लग गई है, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचकर कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं घटना के दौरान रेस्क्यू करके IELTS Center के अंदर फंसी लड़कियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि IELTS Center के अंदर अग्निशमन यंत्र भी मौजूद थे लेकिन वे पूरी तरह से काम नहीं कर रहे थे जिसके कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाना पड़ा।
