अमृतसर : वेरका इलाके में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती करने की कोशिश की। इस दौरान घर में मौजूद महिला ने लुटेरों का बहुत बहादुरी से मुकाबला किया और लुटेरों को वापिस लौटना पड़ा। सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को वेरका इलाके में हुई घटना के सिलसिले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान राजविदंर(35) उर्फ राजा, मलकीत सिंह उर्फ सैम्मी, करण उर्फ धोबी तीनों निवासी मजीठा रोड अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों से दातर, रॉड और सरिया बरामद किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजविंदर पर 4 मुकद्दमें दर्ज है और मलकीत सिंह पर 2 चोरी के मामले दर्ज है। इसी तरह करण पर मोबाइल छीनने का मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
