बॉलीवुड न्यूजः विद्या बालन इन दिनों अपने लुक्स के चलते काफी चर्चा में हैं। एक ओर हसीना की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर रिलीज होने वाली है, तो वह प्रमोशन के दौरान सज-संवरकर आ रही हैं, तो इवेंट्स में भी उनका किलर अंदाज देखने को मिल रहा है और अब तो काले कपड़ों में हसीना काजोल भी पीछे छोड़ गईं। बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी हीरोइन हैं, जिन्होंने अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया। इन्हीं में से एक विद्या बालन भी हैं, जिन्होंने जब से अपना वजन घटाया है वह स्टाइल में सबको पीछे छोड़ रही हैं। हाल ही में हसीना ELLE इंडिया ब्यूटी अवॉर्ड्स का हिस्सा बनीं। जहां रेड कर्पेट पर आते ही उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी और काले कपड़ों में अपना अब तक का सबसे हसीन रूप दिखाया। बड़े पर्दे पर जल्द ही मंजुलिका बनकर ‘भूल भुलैया 3’ में सबका दिल जीतने को तैयार विद्या के इस स्टनिंग अंदाज के सामने तो उनसे 5 साल बड़ी काजोल का ग्लैमर भी फीका पड़ गया। चमचमाते कपड़े पहन इवेंट में एंट्री लेने के बाद भी काजोल अपना जलवा नहीं बिखेर पाई और मात खा गईं।

पहले जहां विद्या अक्सर ही साड़ियों में नजर आती थीं, तो अब उनका ये बदला-बदला वेस्टर्न अंदाज बढ़िया लग रहा है। हसीना ने इस इवेंट के लिए ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस को चुना।जिसमें उनका ब्लैक ब्यूटी लुक दिल जीत गया। ड्रेस को वन शोल्डर रखकर इसकी स्लीव्स को रफल डीटेलिंग दी है, तो स्कर्ट पोर्शन में भी खूब सारी फ्लेयर्स ऐड की गई। जिससे इसे स्टनिंग फ्लोइ लुक मिला, जो ड्रेस में बैलेंस क्रिएट कर रहा है। जहां अपर पोर्शन को वेस्ट तक बॉडी फिटेड बनाया है, तो रफल स्लीव्स और फ्लेयर्ड स्कर्ट कमाल की लगीं।

विद्या की ड्रेस ही अटेंशन ग्रेब करने के लिए काफी है और इसलिए उन्होंने भी अपने मेकअप और जूलरी को मिनिमम रखते हुए इसे हाइलाइट होने दिया। विंग्ड आईलाइनर के साथ हल्की स्मोकी आइज के साथ ब्राउन लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और मिडिल पार्टीशन वाले स्लीक बन में हसीना के फीचर्स इनहैंस हो रहे हैं और पूरे फेस दिख रहा है। वहीं, जूलरी के लिए उन्होंने छोटे से ईयररिंग्स पहने और ब्लैक हील्स के साथ अपना लुक पूरा किया।

